समुद्र के बीचों बीच लग्जरी क्रूज (luxury cruise) में सफर करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसके ज्यादा कॉस्ट की वजह से कई लोगों का ये सपना सपना बनकर ही रह जाता है। लेकिन अब ये सपना पूरा होगा। जी हां जिन लोगों को लग्जरी क्रूज में घूमने की चाहत है और वो ज्यादा कॉस्ट की वजह से इसमें सैर नहीं कर पा रहे तो उन लोगों के लिए खुशखबरी है । आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruises) प्राइवेट कंपनी के साथ टाई अप किया है। इससे भारत में पहली बार स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन (first cruise liner) को उतारा है।
The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) is all set to launch India’s first indigenous cruise liner today. IRCTC has tie up with Cordelia Cruises, a private company operated by Waterways Leisure Tourism, for the marketing and promotion of India's first indigenous luxury cruise.
#IRCTC #cruiseliner #luxurycruise